पल

Standard

कुछ पल, कल के साथ हैं मेरे

कुछ पल, हर पल रहे हैं मेरे

मैं जब बैठी, तुम से कुछ कहने

याद आते हैं वोह पल,

जो नहीं थे मेरे

 

ह्रदय के स्पंदन, आंखों के अश्रु

व्याकुल हैं, कुछ पल गढ़ जाने को

यादो की ठिठकती गलियों मैं

बिखरे पल, खंडहर बन जाने को

मैं जब बैठी तुम से कुछ कहने

याद आते हैं वोह पल,जो नहीं थे मेरे

 

उस पल की झिझकती भाषा,

वोह पल मानो पहचान गया

मौन मैं मौन मिला,

और हर पल जैसे ठहर गया

वोह बंद अधर, नहीं खुले उस पल

जब वोह मितभाषी साथ था मेरे

याद आते हैं वोह पल,जो नहीं थे मेरे

 

इस मैं और पल की दूरी मैं

कितने पल हैं बदल गए

वोह कहते हैं तुम हो बदले

हम कहते हैं, तुम ही बदल गए

पल पल बदलते, वोह पल,

क्यों रहे न मेरे

याद आते हैं वोह पल,जो नहीं थे मेरे

 

नदी की गीली रेत पर, कदमो की छाप मैं

अंकित हैं वोह पल, जब वोह साथ चले थे मेरे

इस पल भी हैं, वोह मूक अधर,

कुछ कहती आंखें, साथ मैं मेरे

कहने को तो साथी हैं हर एक पल के

फिर क्यों याद आते हैं, वोह पल जो नहीं हैं मेरे

 

कुछ पल, कल के साथ हैं मेरे

कुछ पल, हर पल रहे हैं मेरे

मैं जब बैठी, तुम से कुछ कहने

याद आते हैं वोह पल,जो नहीं थे मेरे

11 responses »

  1. Thanks Saru..this is one of those when my then fiancee was abroad and I had so much to say to him..but couldn’t…times have changed…after almost 13 yrs of marriage…I prpbably have to write on how to keep quiet..lol…

    And it’s true especially for me I find it easier and more expressive writing in my mother tongue..I call it my thinking language..and am proud my 10 yr old does the same despite being raised here in US.

  2. कुछ पल, कल के साथ हैं मेरे
    कुछ पल, हर पल रहे हैं मेरे
    मैं जब बैठी, तुम से कुछ कहने
    याद आते हैं वोह पल,जो नहीं थे मेरे
    saw your blog for the first time ,real good poetry,kudos,keep it up

  3. “यादो की ठिठकती गलियों मैं
    बिखरे पल, खंडहर बन जाने को”
    बहुत बढ़िया रश्मि जी !
    आपके ब्लॉग पर आकर अच्छा लगा …

  4. Pingback: पल | पदचिंह....Footprints of Past and Future

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s