जाने पहचाने चेहरे
उत्साह तरंगित करते चेहरे
गमो के साये से परेशान
कु छ भोले भाले चेहरे
मर्म को ना समझ पाते चेहरे
हाँ, यह जाने पहचाने चेहरे
ह्रदय की अभिलाषाओं का प्रतीक
उत्साह की तरंगे उमडती होती प्रतीत
आशा के मोहजाल को दर्शाते चेहरे
सच यह जाने पहचाने चेहरे
विविध भावों का संगम
जिंदगी का तरनुम
बस एक गीत एक लय से थिरकते चेहरे
कुछ जाने पहचाने चेहरे
जो समझे ह्रदय की मूक भाषा को
जो दे दे नाम इसकी परिभाषा को
वही हैं सही मायने मैं साथी चेहरे
कितने प्यारे जाने पहचाने चेहरे
प्रणय प्यार स्नेह दर्शाते
आँखों के पैमाने से कुछ कह जाते
सच तो यह हैं मयखाने चेहरे
सुन्दर जाने पहचाने चेहरे
उजड़ने व् बसने का
प्राचीन इतिहास छुपाये
वक्त के साथ नित नयी मूरत बनाए
इतिहास के पन्नों से उज्जवल यह चेहरे
स्वर्णिम आभा से धुले
यह जाने पहचाने चेहरे
सजल शुब्ध , अंगारे सी लगती हैं
इनमे एक ज्वाला भी जलती हैं
कभी शोला तो कभी शबनम
आंसुओं के मिलन का संगम
निस दिन नए राग गाते
जाने पहचाने चेहरे
समय के साथ बदलते
बचपन से बुढापे तक चलते
यह पावन व् निर्मल चेहरे
अंत मैं मृत्यु की गोद मैं सो जाते
चिर निद्रा मैं मग्न जाने पहचाने चेहरे
कर ही रही हूँ जब चेहरों की बात
तब क्यों कर ना बता दू मैं यथार्थ
हाँ! हैं कुछ चेहरे
ऊपर से लगाए हैं स्नेह के दिखावटी चेहरे
खेलते हैं ऐंसा मनभावों से, प्यार से
पर सच तो हैं,
ना देखी इतनी अमानवीयता
न देखी इतनी क्रूरता
हँसते रहंगे घिनोने चेहरे
उत्साह क्षीण करते चेहरे
जाने पहचाने चेहरे
You must be logged in to post a comment.