Tag Archives: अपने

गोधुली

Standard

img_01511.jpgसांझ की चौखट पर बैठे

बीते दशको को  आज मैं जीते

इन्तजार करते उस गोधुली का

जब आये  उनके प्रियजन

हौंसला ले उनके हाथ पकड़ने का

वोह धुंदली आँखें, वोह काँपते हाथ

मुड़ मुड कर देंखे, रह रह के चाहे

कोई आ कर थामे उनके भी हाथ

जिन हाथो ने वोह  नन्ही  ऊँगली थामी

जिन बाहों ने अपनेपन की चादर डाली

जो पाँव चले आगे आगे, भागे पगडण्डी पर

राह दिखाई, मरहम लागाई, वोही चले अकेले,

बिना सहारे, बूढ़े हाथो मैं लाठी थामे

 

जीवन की संध्या पर

एक ही आशा, एक ही साँस

साथ हो अपने दिल के टुकड़े

प्यार से बोले,सुने समझे  मन के  हाल

उनके ही अंश, उनके ही वंश

बस पास हो उनके, हो प्रत्यक्ष

 

छोड़ गए हैं दिल के टुकड़े,

आज जो जीते अपनी सुबह को

थोडा सा अपने हिस्से का सूरज

क्यों न देते अपने ही अपनों को

अपने होंठो की स्मित मुस्कान

क्यों न फैलाते, उन  सूनी आँखों मैं

 

लो आज पकड लो अपने अपनों का हाथ

दे दो साथ, थोड़ी सी प्रिय, स्नेह की बौछार

उनको, जो सांझ की चौखट पर बैठे

बीते दशको को  आज मैं जीते

इन्तजार करते उस गोधुली का

जब आयेंगे उनके अपने प्रियजन