Tag Archives: ahsaas

आज

Standard

आज सुबह भी मन भीगा था

आज सुबह् भी झोली खाली थी

 

पर कही किसी के लिए

फिर निकला सूरज

फिर दो दिल मिले

किसी ने किसी के दिल को छुआ

और दो प्यार के बोल कहे

 

दिन ढला, दिन चला, गुजर गया

सांझ की चौखट पर

खड़ी हूँ अकेली, अनछुई, अनसुनी

लिए नम आँखे

 

ना किसी ने देखा मुझे

ना दो शब्द कहे

ना प्यार से हाथ रखा

ना कोई अहसास दिए

 

कल तक गुमान था

रिश्तों पर, था ऐय्त्बार

की हमकदम  हम ,

हैं तुम्हारे सनम हम

 

सोचती हूँ

क्या हुआ, कहा गए

क्यों हम साथ चलते भी

तनहा रह गए

 

पर आज ताकती हूँ

सूनी चौखट को

कब वोह आये

कुछ कहे, प्यार से छुए

 

बैठी हूँ इन्तेज़ार मैं

उस छूअन, उस अहसास का,

उस बोल का

 

जो पूरा कर जाये मुझे

जो भीगा के दामन

बरखा दे जाये मुझे

फिर जी उठू मैं, झूम उठू मैं