Deepawali
Festival of Lights, Life and Joy
Apr30
शुभ हो, मंगलमय हो
दीपावली का, यह त्यौहार
न रहे अमावास, मिटे अँधेरा,
फैले उजियारा चंहु और
सजे घर आँगन,
करे श्रृंगार हर कोना
हो गृहप्रवेश, खुशियों का
दमके गली कूचा हो जैसे सोना
खील खिलोने और बताशे
दे जाये मिठास रिश्तों को
भूले बिसरे भी पास आ जाये
दे नयी उम्र अपनों को
इस दीपावली
हो जाए हर अधूरा सपना पूरा
भर जाए आँचल,
माँ लक्ष्मी की रहे अनुकम्पा
You must be logged in to post a comment.